Indian Coin Mill
Coins
Friday, March 22, 2024
Sunday, April 28, 2019
1 Rupee - George V Coin
Here we are going to talk about the king your health British Indian coins. During the British rule, this coin was quite common in the circulation. In that time one rupee coin has very high-value many things you can purchase from 1 rupee coin. This king his queen we are circulated between 1911. King George was the ruler of England in 1911. India was also under the governance of the King. So Indian coins also have the picture of England king.
So are going to the most expensive coins of King George V.
In current time you don't get to see this king your V coin easily because it's very hard to find these coins in today's time. Only coin collectors take interest in this type of coin. Common men don't have such a big amount to buy these coins.
Read More
So are going to the most expensive coins of King George V.
In current time you don't get to see this king your V coin easily because it's very hard to find these coins in today's time. Only coin collectors take interest in this type of coin. Common men don't have such a big amount to buy these coins.
Read More
Tuesday, May 15, 2018
Saturday, March 10, 2018
एक और दो के सिक्के ज्यादा कर रहे है परेशान
रांची, जेएनएन। राजधानी के बाजार में एक और दो रुपये का सिक्का न के बराबर चल रहा है। आलम यह है कि एक और दो रुपये के सिक्के का चलन करीब-करीब बंद हो चुका है। बाजार में सबसे अधिक संख्या भी इन्हीं की है। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ एक और दो रुपये के सिक्कों की संख्या करोड़ों में है। बाजार में यह सिक्के पूरी तरह से बेकार पड़े हुए हैं। इसे लेने को
कोई भी तैयार नहीं है। बाजार में एक समय सिक्कों की कम संख्या से लोगों को परेशानी हो रही थी, नोटबंदी के बाद अचानक ही बाजार में आए सिक्कों की भरमार ने अब दूसरी समस्या खड़ी कर दी है।
अब 10 रुपये में भरी जा रही है हवा
बाइक में हवा भरवाने का चार्ज अब पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। इसका भी कारण एक ही है। पांच रुपये के सिक्के हवा सेंटर पर भी नहीं चल रहे हैं। वहां भी कम से कम 10 रुपये की मांग की जाती है। वह भी नोट की। नोट रहने के बाद ही बाइक में इन दिनों हवा भरी जा रही है।
सतेंद्र शर्मा, अपर बाजार
सिक्कों की समस्या हर दिन बढ़ रही है। पूरे देश में लोग इससे परेशान हैं। अभी तक कोई भी बड़ा कदम इस ओर नहीं उठाया गया।
राजेश रंजन
पान दुकान पर भी नहीं चल रहे सिक्के सिक्के अब पान दुकान पर भी नहीं चल रहे हैं। आलम यह है कि इससे परेशान बड़ी संख्या में लोग हैं। नोट देने के बाद बचे हुए चेंज को चॉकलेट के तौर पर लौटाया जा रहा है।
Monday, March 5, 2018
खुदाई में मिले तांबे के ब्रिटिश कालीन सिक्के
काशीपुर, उधमसिंह नगर : भवन निर्माण के दौरान खुदाई में तांबे के सिक्के मिलने की सूचना पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सिक्कों की जांच की तो पता चला कि यह ब्रिटिशकालीन हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून की अधीक्षण पुरातत्वविद् लिली धमसाना टीम के प्रतिनिधि पुरातत्वविद् डॉ. राजीव पांडे सोमवार को निर्माण स्थल पहुंचे। उन्होंने खुदाई में मिले 210 सिक्कों की जांच की तो पता चला कि ये सिक्के ब्रिटिशकालीन हैं। उन्होंने बताया कि सिक्कों को देखने से ऐसा कुछ नहीं लगता है कि यह पुरातात्विक महत्व के हैं। इस तरह के सिक्के सामान्य तौर पर मिल जाते हैं। यदि दुर्लभ सिक्के होते तो इन्हें म्यूजियम में रखा जाता और इस स्थान की खुदाई भी कराई जाती।
Friday, December 1, 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Here we are going to talk about the king your health British Indian coins. During the British rule, this coin was quite common in the cir...