काशीपुर, उधमसिंह नगर : भवन निर्माण के दौरान खुदाई में तांबे के सिक्के मिलने की सूचना पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सिक्कों की जांच की तो पता चला कि यह ब्रिटिशकालीन हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून की अधीक्षण पुरातत्वविद् लिली धमसाना टीम के प्रतिनिधि पुरातत्वविद् डॉ. राजीव पांडे सोमवार को निर्माण स्थल पहुंचे। उन्होंने खुदाई में मिले 210 सिक्कों की जांच की तो पता चला कि ये सिक्के ब्रिटिशकालीन हैं। उन्होंने बताया कि सिक्कों को देखने से ऐसा कुछ नहीं लगता है कि यह पुरातात्विक महत्व के हैं। इस तरह के सिक्के सामान्य तौर पर मिल जाते हैं। यदि दुर्लभ सिक्के होते तो इन्हें म्यूजियम में रखा जाता और इस स्थान की खुदाई भी कराई जाती।